Site icon The FataFat news

IBPS Clerk mains result 2025 : परीक्षार्थियों का इन्तजार हुआ ख़त्म आ गया रिजल्ट

IBPS Clerk Mains Result 2025

IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) क्लर्क मेन्स परीक्षा एक महत्वपूर्ण चरण है जो उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने IBPS क्लर्क प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली होती है। यह परीक्षा विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क (Clerk) या ग्राहक सेवा सहयोगी (Customer Service Associate – CSA) के पदों पर भर्ती के लिए होती है।

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं, और इसमें 160 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:

  1. सामान्य/वित्तीय जागरूकता (General/Financial Awareness) – 50 प्रश्न (50 अंक)

  2. सामान्य अंग्रेज़ी (General English) – 40 प्रश्न (40 अंक)

  3. रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Reasoning & Computer Aptitude) – 50 प्रश्न (60 अंक)

  4. मात्रात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) – 50 प्रश्न (50 अंक)

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा के बाद क्या होता है?

IBPS क्लर्क पद के कार्य (Job Responsibilities)

Exit mobile version